भाषा प्रयोगशाला के साथ स्मार्ट कंप्यूटर लैब से लैस होगा डायट
रुद्रपुर। जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) को आधुनिक बनाने की कवायद की जा रही है। इसके तहत स्मार्ट क्लास के साथ ही प्रेक्षागृह, छात्रावास भी बनाए जाएंगे। पहले चरण में रुद्रपुर स्थित डायट को प्रदेश के पांच अन्य डायट में शामिल कर बजट का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है। कोेरोना महामारी के बाद शिक्षा पद्धति मेें आए बदलाव के अनुरूप शिक्षकों को दक्ष बनाने के लिए उन्हें जिले में ही आधुनिक तकनीक से प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी के चलते डायट में संसाधन जुटाए जा रहे हैं। वर्तमान में मौजूद परिसर में ही 13 नए निर्माण का प्रस्ताव शासन में भेजा गया है। इसमें गणित और भाषा की प्रयोगशाला, एक पुस्तकालय, 150 लोगों की क्षमता का एक ऑडीटोरियम, 50 लोगों की क्षमता का बैठक हाल, 25 कंप्यूटर की एक लैब, पुरुष और महिला छात्रावास शामिल हैं। इसके अलावा एक स्मार्ट क्लासरूम, कैंटीन कैफीटेरिया, रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्लांट, सोलर पैनल, सीसी टीवी, फायर सैफ्टी मेजर्स, चार दो बीएचके स्टाफ रूम और चार वनबीएचके स्टाफ रूम को भी प्रस्ताव में शामिल किया गया है। जिले के सभी शिक्षकों को नियमित रूप से आधुनिक तकनीक के साथ सामंजस्य बनाए रखने के लिए पहले से मौजूद डायट को मॉडल डायट में बदला जाएगा। प्राचार्य राजेश चौहान को इसका प्रमुख और आलोक मिश्रा को समन्वयक बनाया गया है।
प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार को नैनीताल और ऊधम सिंह नगर में स्मार्ट डायट की योजना में शामिल करने के लिए प्रस्ताव भेजा था। जिसके तहत हमारी ओर से जरूरी मांगो को लेकर एक प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। इसमें आधुनिक लैब, स्मार्ट कंप्यूटर कक्ष जैसी कई अन्य निर्माण शामिल किए गए हैं। कुल 15 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी मिलनी है। -राजेश चौहान, प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान