Sat. Nov 2nd, 2024

2026 तक कोरोना जैसी बीमारी का भी कर सकेंगे सामना : सुधांश

हल्द्वानी। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव सुधांश पंत शुक्रवार शाम हल्द्वानी पहुंचे। उन्होंने 2026 तक देशभर में ऐसी तैयारियां पूरी करने की बात कही है जिनसे कोरोना जैसी बीमारियों का भी सामना किया जा सकेगा। इसके साथ ही हल्द्वानी में स्टेट कैंसर इंस्टिट्यूट शुरू कराने में आ रही वन भूमि की अड़चन को भी जल्द दूर कराने की बात उन्होंने कही। मेडिकल कॉलेज में जिले के अधिकारियों ने केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के सामने सुशीला तिवारी अस्पताल समेत जिले के सभी अस्पताल, सुविधाओं संबंधी प्रेजेंशन दी। सुधांश ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि जिले में अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रहीं हैं। पर्यावरण स्वीकृति के कारण रुकी स्टेट कैंसर इंस्टिट्यट योजना की अड़चन जल्द दूर हो जाएगी। कोराना काल में भी बेहतर तैयारी की गई थी, वृह्दस्तर पर सुविधाएं बढ़ाई गईं थीं। कोविड के बाद पीएम आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन शुरू किया गया। इस योजना में तृत्तीयक देखभाल, क्रिटिकल केयर ब्लॉक, अस्पतालों में सुविधाएं आदि कार्य जारी हैं। कहा कि 2026 तक सभी योजनाएं पूरी हो जाने के बाद कोविड जैसी बीमारी का भी सामना आसानी से किया जा सकेगा। सभी तरह की जांचें, आइसोलेशन के ब्लॉक आदि से सुरक्षा हो सकेगी। क्रिटीकल केयर ब्लॉक तय समय में पूरे हो सकेंगे। सचिव पंत ने बताया कि एनएचएम के जरिये स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने में लगातार केंद्र सरकार सहयोग कर रही है। बताया कि उधमसिंह नगर में प्रस्तावित सैटेलाइट एम्स के लिए जल्द ही भूमि पूजन होगा। इस दौरान कुमाऊं स्वास्थ्य निदेशक डॉ. तारा आर्य, प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी, सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी, एसीएमओ डॉ. स्वेता खर्कवाल, डॉ. उषा जंगपांगी, डॉ. केसी पांडे, डॉ. केके पांडे आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *