अब पेट्रोल और डीजल भी बेचेगा सहकारिता विभाग
चंपावत। उत्तराखंड में अब सहकारिता विभाग पेट्रोल पंप भी चलाएगा। विभाग ये काम पैक्स (प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों) के जरिए करेगा। स्थानीय जरूरत के मुताबिक पेट्रोल पंप खोल कर पेट्रोल और डीजल की फुटकर बिक्री करेगा। प्रदेश के सभी 13 जिलों में जहां-जहां पेट्रोल पंप की जरूरत होगी, वहां इन्हें खोलने के लिए प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
समितियों की ओर से पेट्रोल पंप के संचालन के मद्देनजर पेट्रोलियम मंत्रालय ने नियमों में जरूरी संशोधन किया है। नए और अछूते क्षेत्रों में पेट्रोल पंप खोले जाने से न सिर्फ समितियों की आय बढ़ेगी बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार की संभावना भी बढ़ेगी उत्तराखंड सहकारी समितियों के निबंधक आलोक कुमार पांडेय की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि भारत सरकार के सहकार से समृद्धि के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए सहकारिता विभाग फुटकर पेट्रोल-डीजल के आउटलेट खोलने और एलपीजी के वितरण का काम करेगा। विभाग प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों (पैक्स) के माध्यम से इस काम को कराएगा। इसके लिए सभी जिलों के सहायक निबंधक को पत्र भेजे गए हैं