चिकित्सा विभाग ने शुरू की फोगिंग
कस्बे में मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग की आेर से एंटी लार्वा गतिविधियों के साथ फोगिंग भी शुरू कर दी गई है। चिकित्सा प्रभारी डॉ. रविंद्र सिंह जादौन ने बताया कि यह तापमान मच्छर पनपने के लिए उपयुक्त होते है। मच्छर बढ़ने से मच्छर जनित रोग होने की संभावना भी बढ़ जाती है।
पिछले सप्ताह से चिकित्सा विभाग ने टीमों का गठन कर कस्बे में एंटी लार्वा गतिविधियां शुरू कर दी थीं। किसी घर में मरीज मिलने पर स्लाइड बनाकर ब्लड सैंपल लिए। अभी कस्बे की गली-मोहल्लो में पहुंचकर गंदे पानी के गड्ढे में दवा डालकर मच्छर की लार्वा को नष्ट करने के साथ ही फोगिंग भी शुरू कर दी गई है। घरों में जमा साफ पानी को भी दवा डालकर खाली करा कर दोबारा भरा जा रहा है।