नवंबर में शुरू होगी बाघों की गणना
रामनगर (नैनीताल)। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में नवंबर से फेस 4 की गणना शुरू होगी। इसके लिए कॉर्बेट पार्क में जगह-जगह 900 कैमरा ट्रैप लगाए जाएंगे। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में हर वर्ष बाघों की गणना होती है। इस गणना को फेस 4 की गणना कहा जाता है। पार्क वार्डन अमित ग्वासीकोटी ने बताया कि इस गणना के जरिये बाघों की संख्या और उनके मूवमेंट पर नजर रखी जाती है। बताया कि कॉर्बेट पार्क के ढिकाला, सपर्दुल्ली, बिजरानी, ढेला, झिरना के अलावा कालागढ़ टाइगर रिजर्व में सभी जगहों पर कैमरा ट्रैप लगाए जाते हैं।