Sun. May 4th, 2025

मेहलचौंरी में किसान विकास मेले की तैयारियां शुरू

गैरसैंण। मेहलचौंरी के मछबगड़ मैदान में 27 से 30 अक्तूबर तक किसान विकास मेले का आयोजन किया जाएगा। मेला अध्यक्ष सुरेश कुमार ने बताया कि मेले में लोक गायक नरेंद्रसिंह नेगी, हास्य कलाकार घनानंद, किशन महिपाल, अनीषा रांगड़, रेशमा और रमेश बाबू गोस्वामी एवं दीपक ममगाईं मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे। कहा कि मेले में सांसद तीरथ सिंह रावत, सीएम पुष्कर सिंह धामी, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत, विधायक अनिल नौटियाल, जिपं अध्यक्ष रजनी भंडारी आदि कई राजनेता और व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष शिरकत करेंगे। वहीं दूसरी ओर गैरसैंण नगर में चार से आठ नवंबर तथा माईथान में नौ से 12 नवंबर तक आयोजित होने वाले किसान मेले की तैयारियों के लिए बैठकों का दौर चल रहा है। ब्लॉक प्रमुख शशि सौरियाल व जिपंस अवतार पुंडीर ने ब्लॉक में तीन स्थानों पर आयोजित होने वाले मेलों में शासन प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधि और आमजन से सहयोग की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *