कोहली पिछले कई साल से हमारे लिए ऐसा करते आ रहे हैं’, न्यूजीलैंड पर जीत के बाद कप्तान रोहित का बयान

भारत ने विश्व कप 2023 के 21वें मुकाबले में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली हार का भी बदला लिया और 20 वर्षों से आईसीसी ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के सूखे को भी खत्म किया। 2003 के बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड पर यह भारत की पहली जीत है। जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी और विराट कोहली की जमकर तारीफ की। उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा- हमने टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत की है। आधा काम हो चुका है। संतुलित रहना जरूरी है। बहुत आगे के बारे में नहीं सोचना चाहिए। वर्तमान में रहना जरूरी है। शमी ने इस मौके को दोनों हाथों से भुनाया। उनके पास इन परिस्थितियों का अनुभव है और वह एक क्लास गेंदबाज हैं। एक समय हमें लग रहा था कि 300 का लक्ष्य चेज करना पड़ेगा। हालांकि, अंतिम क्षणों में हमारे गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी की और उन्हें श्रेय जाता है। रोहित और शुभमन गिल ने लगातार दूसरे मैच में 50+ रन की साझेदारी निभाई। इस बारे में बात करते हुए कप्तान ने कहा- मैं अपनी बल्लेबाजी का आनंद ले रहा हूं। दोनों अलग-अलग व्यक्तित्व हैं, लेकिन हम एक-दूसरे की तारीफ करते हैं। खुशी है कि हम जीत गए। विराट कोहली की तारीफ करते हुए रोहित ने कहा- उनके लिए कहने को ज्यादा कुछ नहीं है। कोहली इतने वर्षों तक हमारे लिए ऐसा किया है। उन्होंने मैच फिनिश करने के लिए खुद का समर्थन किया और आत्मविश्वास जगाया।