खुशखबरी: सड़क के लिए 147.63 लाख का बजट जारी
मनरेगा में मेरा गांव मेरी सड़क योजना के तहत काशीपुर, सितारगंज, बाजपुर की तीन ग्राम पंचायतों की एक-एक किलोमीटर की तीन सड़कों के लिए 147.63 लाख रुपये का बजट मिल गया है। मनरेगा प्रकोष्ठ से मिली जानकारी के मुताबिक काशीपुर के जैतपुर-कुंडेश्वरी मार्ग का एक किलोमीटर, बाजपुर के बन्नाखेड़ा मार्ग का एक किलोमीटर और सितारगंज की पिपलिया ग्राम पंचायत की एक कच्ची सड़क का निर्माण किया जाएगा। मनरेगा में हर वर्ष एक किलोमीटर कच्ची सड़क को पक्का किया जाता है ताकि गांव की सड़कें भी पक्की हो सकें। प्रभारी डीडीओ और पीडी हिमांशु जोशी ने बताया कि तीन सड़कों को पक्का करने के लिए 147.63 लाख रुपये का बजट मिला है। मनरेगा की ओर से सड़क निर्माण का कार्य करवाया जाएगा