Sat. Nov 2nd, 2024

मलिंगा राजस्थान से मुंबई में गए तो RR ने भी उनकी टीम से छीना एक दिग्गज, सहायक और बॉलिंग कोच भी बनाया

विश्व कप 2023 के बीच आईपीएल को लेकर भी हलचल शुरू हो गई है। विश्व कप के बाद फ्रेंचाइजी द्वारा रीटेन और बाहर निकाले जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट भी सामने आ जाएगी। हालांकि, कुछ टीमें अगले सीजन की तैयारी के लिए अभी से ही जुट गई हैं। मुंबई इंडियंस ने हाल ही में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज और राजस्थान रॉयल्स के बॉलिंग कोच लसिथ मलिंगा को अपनी टीम से जोड़ा था। उन्होंने मलिंगा को अगले सीजन के लिए नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया था। अब राजस्थान रॉयल्स ने भी इसका बदला लेते हुए मुंबई के पूर्व बॉलिंग कोच और न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड को अपनी टीम से जोड़ लिया। राजस्थान ने बॉन्ड को असिस्टेंट कोच बनाया है और साथ ही वह गेंदबाजी कोच भी रहेंगे। बॉन्ड राजस्थान के टीम डायरेक्टर और मुख्य कोच कुमार संगकारा को असिस्ट करते दिखेंगे।

अपने समय के सबसे तेज और सबसे शानदार गेंदबाज में से एक रहे बॉन्ड को कोचिंग का भी काफी अनुभव है। वह 2012 से 2015 तक न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के भी बॉलिंग कोच रह चुके हैं। उनकी देखरेख में न्यूजीलैंड की टीम 2015 विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी। इसके बाद 2015 में उन्हें मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में बतौर गेंदबाजी कोच शामिल किया था। 2015 से लेकर अब तक मुंबई को चार बार चैंपियन बनाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई। उनकी देखरेख में कई तेज गेंदबाज, जैसे कि जसप्रीत बुमराह, मिचेल मैक्लेनघन और ट्रेंट बोल्ट टी20 स्पेशलिस्ट बन गए।
48 साल का यह दिग्गज अब राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ने जा रहा है। राजस्थान के पास कई बेहतरीन युवा पेसर्स हैं। उन्हें बॉन्ड से काफी कुछ सीखने का मौका मिल सकता है। इनमें प्रसिद्ध कृष्णा, नवदीव सैनी, संदीप शर्मा, कुलदीप सेन, ओबेड मैकॉय, केएम आसिफ और कुलदीप यादव शामिल हैं। बॉन्ड को शामिल करने के फैसले का स्वागत करते हुए फ्रेंचाइजी के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट संगकारा ने कहा- बॉन्ड वर्तमान दौर के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं। उनके पास काफी अनुभव और ज्ञान है। वह अपने काम में सर्वश्रेष्ठ हैं। संगकारा ने कहा- वह पहले भी आईपीएल में काम कर चुके हैं और भारत का भी उनके पास काफी अनुभव है। हमें उम्मीद है कि वह फ्रेंचाइजी के वातावरण में अच्छे से घुलमिल जाएंगे। वह हमेशा इस बात के लिए तत्पर रहते हैं कि गेंदबाजों को और कैसे सुधारा जाए। हम उनका इस फ्रेंचाइजी में स्वागत करते हैं। हमें उम्मीद है कि वह टीम पर अपना प्रभाव छोड़ने में सफल होंगे और टीम को खिताब जीतने में मदद करेंगे।

वहीं, शेन बॉन्ड ने भी राजस्थान फ्रेंचाइजी से जुड़कर खुशी जताई है। उन्होंने कहा, ‘मैं रॉयल्स में शामिल होकर बेहद उत्साहित हूं। यह टीम बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तत्पर है। मैं उनके लक्ष्य का हिस्सा बनना चाहता हूं। राजस्थान के बॉलिंग यूनिट में अनुभव और युवा जोश का मिश्रण है। उनके साथ काम करके अच्छा लगेगा।’ इसके साथ ही राजस्थान ने मलिंगा को भी शुक्रिया कहा। मलिंगा ने राजस्थान के बॉलिंग कोच के रूप में 2022 और 2023 आईपीएल में काम किया। 2022 में टीम फाइनल में पहुंची थी, जबकि 2023 में टीम लीग स्टेज से बाहर हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *