सत्र के आखिरी मैच में हारी मेसी की टीम, चार्लोट ने 1-0 से हराया
अर्जेंटीना के विश्वकप विजेता कप्तान लियोनल मेसी अपने फुटबाल क्लब इंटर मियामी के लिए मेजर लीग सॉकर (एमएलएस) में सत्र का आखिरी मुकाबला पूरा खेले, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। चार्लोट की टीम ने इंटर मियामी को 1-0 से हरा दिया और इस लीग के प्लेऑफ में जगह बनाई। हालांकि, सभी को उम्मीद थी कि मेसी टीम के लिए गोल करेंगे, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए। मियामी की टीम पहले ही प्लेऑफ के दौर से बाहर हो गई थी। कर्विन वर्गास ने 13वें मिनट में गोल करके चार्लाेट का मैच में खाता खोल दिया। इसके बाद मेसी के पास मैच में दो बार गोल करने का मौका आया, लेकिन वह गोल करने में सफल नहीं हो पाए। 49वें मिनट में मेसी का गोल ऑफ साइड देकर अस्वीकार कर दिया गया और 62वें मिनट में उनका शॉट क्रॉसबार से टकरा गया था। मियामी की टीम पिछले लीग छह मैचों से जीती नहीं है। टीम को तीन मैचों में हार मिली और तीन ड्रॉ खेले थे। उम्मीद की जा रही है कि मेसी अब इंटर मियामी के लिए पांच और आठ नवंबर को चीन में दो दोस्ताना मुकाबलों में खेलेंगे। यह इंटर मियामी का पहला विदेशी दौरा होगा। फिर उनके 16 और 21 नवंबर को विश्वकप क्वालिफायर्स मुकाबलों में अर्जेंटीना के लिए खेलने की उम्मीद भी है।