Wed. Nov 20th, 2024

200 छात्र-छात्राओं का किया स्वास्थ्य परीक्षण

एम्स की ओर से दिव्य प्रेम सेवा मिशन (हरिद्वार) में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। एम्स ईएनटी विभाग के चिकित्सकों ने 200 स्कूली छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। ईएनटी विभागाध्यक्ष प्रो. मनु मल्होत्रा ने कहा कि खासकर जिन बच्चों के सुनने की क्षमता कम होती है और वह अपने शिक्षक अथवा आसपास के लोगों को अपनी बातों को समझा नहीं पाते आदि कई अन्य तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, इन समस्याओं से स्कूली बच्चों को स्थायी निदान दिलाने हेतु पांच से 10 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों की श्रवण शक्ति की जांच की गई, जिसमें काफी संख्या में बच्चों की श्रवण शक्ति में कमी पाई गई। इस दौरान ऐसे चिह्नित बच्चों को चिकित्सकों द्वारा उचित उपचार दिया गया। शिविर में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ स्पीच एंड हियरिंग के आउटरीच सर्विस सेंटर, मैसूर (कर्नाटक) की ओर से सहयोग किया गया, साथ ही आउटरीच सर्विस सेंटर के ऑडियोलॉजिस्ट अक्षय परमार (श्रवण जांच विशेषज्ञ) एवं सहयोगी इंटर्न्स फातिमा जुमाना, हिबा केएम भी शिविर में शामिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *