332 अंकों के साथ मंदाकिनी सदन बना ओवरऑल चैंपियन
डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल गुमानीवाला में आयोजित 16वीं वार्षिक एथलेटिक प्रतियोगिता में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। प्रतियोगिता की ओवरऑल चैंपियनशिप 332 अंकों के साथ मंदाकिनी सदन के नाम रही। प्रतियोगिता में अंशुमन नेगी, आराध्या रावत, राघव गोयल, श्रेया रतूड़ी, प्रांजल सिन्हा, रिद्धि कोठियाल, विस्मय प्रताप, तनिष्का नौटियाल और शालिनी रतूड़ी अपने अपने वर्गों में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे। विद्यालय के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी। 332 अंकों के साथ मंदाकिनी सदन ओवरऑल चैंपियन रहा। 330 अंकों के साथ जाह्नवी सदन द्वितीय और 314 अंकों के साथ भागीरथी सदन तृतीय स्थान पर रहा। प्रतियोगिता में बालक और बालिका वर्ग में लंबी कूद, स्टैंडिंग ब्रॉड कूद, बॉल थ्रो, गोला फेंक, चक्का फेंक, 1500 मीटर, 800, 600, 400, 200 मीटर दौड़, कराटे, रिले दौड़ और भारत की प्राचीन आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत योग का प्रदर्शन किया गया। जिसमें छात्रों ने योग मुद्रा, आसन और पिरामिडों के साथ ही सूर्य नमस्कार के 12 आसन, ताड़ासन, चक्रासन, मयूरासन, धनुरासन आदि विभिन्न आसनों का प्रदर्शन किया।
अभिभावक पुस्तक संतुलन दौड़ महिला वर्ग में लक्ष्मी राणा प्रथम, आरती देवी द्वितीय, शोभा रावत तृतीय स्थान पर रही। विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव सहगल ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए खेल विभाग के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का आभार प्रकट किया