ब्लॉक कर्मियों के लिए बन रहे आवासीय भवन
खटीमा। मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत खटीमा ब्लॉक के कर्मचारियों के लिए टाइप टू और टाइप थ्री के नए आवासीय भवनों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इनकी लागत करीब तीन करोड़ चालीस लाख रुपये है। इन आवासीय भवनों को मार्च 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य है। ब्लॉक के कर्मचारी परिसर में आवासीय भवन कम हैं। कर्मियों के लिए बने कुछ आवासीय भवनों की दीवारों पर दरार पड़ गईं हैं। इस कारण पानी टपकना और बरसात के समय जल भराव आदि परेशानी होती है। इस कारण कई कर्मियों को दूसरी जगह कमरा लेकर किराये के मकान में रहना पड़ रहा है।इस समस्या को सुलझाने के लिए ग्राम विकास विभाग ने बजट दिलाया है। इस राशि से ग्रामीण निर्माण विभाग इन आवासीय भवनों का निर्माण करवा रहा है। इनमें टाइप टू के तीन भवन बनेंगे। इनमें 10 स्टाफ क्वार्टर बनाए जाएंगे। टाइप थ्री का एक भवन बनेगा। इसमें दो क्वार्टर बनाए जाएंगे। एबीडीओ का आवासीय भवन भी टाइप थ्री में ही बनाया जाएगा। बीडीओ का आवासीय भवन ब्लॉक परिसर में पहले से ही बना है।
45 साल पुराने आवासीय भवनों में रह रहे हैं ब्लॉक के कर्मी
खटीमा। क्षेत्र के विकासखंड परिसर में बने करीब 45 साल पुराने आवासीय भवनों में ब्लॉक कर्मचारी रह रहे हैं। पुराने भवन क्षतिग्रस्त होने से कर्मचारियों को अनेक प्रकार की समस्याएं होतीं हैं। परिसर में रहने के लिए पर्याप्त भवन नहीं हैं।
कर्मचारियों के भवन क्षतिग्रस्त होने से काफी दिक्कतें हो रहीं हैं। मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत ब्लॉक कर्मचारियों के लिए नए आवासीय भवनों का निर्माण किया जा रहा है। मार्च 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य है। – धर्मेंद्र कन्याल, एबीडीओ, खटीमा।