Thu. May 15th, 2025

एक नवंबर से दिवाली तक 29 अतिरिक्त बस चलेंगी, त्योहार के चलते ट्रेन में लंबी वेटिंग

दिवाली पर दिल्ली से कुमाऊं में अपने घर आने वाले लोग बढ़ जाते हैं। इसे देखते हुए रोडवेज प्रबंधन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सभी चालक-परिचालकों की छुट्टी में भी रोक लगाने की तैयारी रोडवेज प्रबंधन कर रहा है। एक नवंबर से 15 नवंबर तक दिल्ली रूट पर अतिरिक्त बसें चलाई जाएगीं।

त्योहारी सीजन शुरू होते ही परिवहन निगम ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अतिरिक्त बसों का इंतजाम भी कर लिया है। इन बसों में डीजल, सीएनजी और अनुबंध के साथ-साथ डिपो की एसी बसें भी शामिल हैं। हल्द्वानी रोडवेज बस अड्डे से एक नवंबर से 15 नवंबर तक 29 अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। दिवाली नजदीक आते ही यात्रियों की संख्या में इजाफा होना शुरू हो गया है।

हल्द्वानी से लेकर कुमाऊंभर के लोग बाहरी राज्यों में नौकरी करते हैं। दिवाली पर लोग घरों को लौटते हैं। हल्द्वानी डिपो के एआरएम सुरेंद्र बिष्ट ने बताया कि यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए दिवाली तक दिल्ली, यूपी और हरियाणा मार्ग पर 29 अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। इनमें 12 सीएनजी, 12 अनुबंधित और 5 डीजल बसें शामिल हैं।

त्योहार के चलते ट्रेन में लंबी वेटिंग
काठगोदाम रेलवे स्टेशन से लखनऊ, देहरादून और दिल्ली के लिए संचालित ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ गई है। अधिकतर ट्रेनों में दिवाली तक लिए वेटिंग शुरू होने लगी है। काठगोदाम से दिल्ली होते हुए जैसलमेर के लिए संचालित रानीखेत एक्सप्रेस में दिवाली तक सभी श्रेणियों में तेजी से बुकिंग हो रही है। 20 नवंबर तक टिकट करने में कई दिनों के लिए वेटिंग है। कमोबेश यही स्थिति लखनऊ और देहरादून के लिए संचालित ट्रेनों में भी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *