Tue. Nov 19th, 2024

पर्यटन विभाग ने तैयार किए 50 नेचर गाइड

नैनीताल। उत्तराखंड में पर्यटन और होम स्टे में रोजगार की असीम संभावनाएं हैं और इसे अपनाकर युवा रोजगार पा सकेंगे। यह बात दस दिवसीय नेचर गाइड प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि प्रो. गिरीश रंजन तिवारी ने कही। उत्तराखंड के पर्यटन विभाग और पर्यटन एवं आतिथ्य कौशल परिषद की ओर से नैनीताल में 50 नेचर गाइड तैयार किए गए। इन्हें पर्यटक आतिथ्य और गाइडिंग का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान उन्हें नैनीताल के निकटवर्ती क्षेत्रों का भ्रमण करवाया गया और यहां की वनस्पतियों, जीव जंतु संबंधी जानकारी दी गई। अब ये गाइड प्रमाणित गाइड के रूप में विभिन्न क्षेत्रों में सेवा दे सकेंगे। गाइड पूर्व कौशल और अनुभव को मान्यता” के तहत केएमवीएन के पर्यटक आवास गृह में आयोजित यह दस दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण शिविर मंगलवार को संपन्न हुआ।
अपर निदेशक पर्यटन पूनम चंद ने बताया कि पर्यटन विभाग की ओर से भविष्य में विशेषकर महिलाओं को इस क्षेत्र में प्रशिक्षित करने के लिए कई अन्य कार्यक्रम चलाए जाएंगे। मुख्य अतिथि कुमाऊं विवि के पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष प्रो. गिरीश रंजन तिवारी ने रामनगर, कालाढूंगी, पंगोट, नैनीताल, भीमताल, हल्द्वानी से आए पुरुष और महिला प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए।
कार्यक्रम को टीएचएससी की ओर से दिनेश कुमार ढींगरा, प्रशिक्षक बच्ची सिंह बिष्ट, दिवाकर व ओंकार ने भी संबोधित किया। इस मौके पर सूरज सिंह नेगी, सचिन कारगेती, दीपक शर्मा, इंद्र सिंह, प्रतिभा जमीला आदि मौजूद थीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *