Tue. Nov 19th, 2024

फर्राटा में आयुष, हिमांशु और गौरव ने बाजी मारी

चंपावत। शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हो गई है। मंगलवार को गोरलचौड़ मैदान में पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा और सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह बोहरा ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। पालिकाध्यक्ष ने गत वर्ष की चैंपियन बालिका को खेल की मशाल सौंपी और सभी प्रतिभागियों को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाई गई। दो दिनी प्रतियोगिता के पहले दिन बालक-बालिका वर्ग में दौड़, गोला क्षेपण, चक्का क्षेपण, लंबी कूद, उंची कूद, त्रिकूद आदि खेल आयोजित किए गए। अंडर-14 की 100 मीटर की फर्राटा दौड़ में आयुष तड़ागी, हिमांशु बिनवाल, गौरव सिंह, अंडर-17 में आदर्श कुमार, राहुल पांडेय, संदीप, अंडर-19 में भूपेंद्र सिंह, सूरज सिंह, प्रमोद कुमार, अंडर-14 की 200 मीटर दौड़ में आयुष तड़ागी, गौरव सिंह, चंदन सिंह, अंडर-17 में आदर्श कुमार, राहुल पांडेय, संदीप आचार्य, अंडर-19 में अर्जुन सागर, दीपक बोहरा और राहुल सिंह पहले तीन स्थान में रहे।

बालिका वर्ग की अंडर-14 की 100 मीटर दौड़ में प्रियंका, छाया रावत, विनीता जोशी, अंडर-17 में दीक्षा, सुनीता, हिमानी मिश्रा, अंडर-19 में साक्षी जोशी, निर्मला रावत और अंजलि पहले तीन स्थान में रही। बालक वर्ग की अंडर-14 लंबी कूद में हिमांशु बिनवाल, चंदन सिंह, आयुष कुमार, अंडर-17 में संदीप विश्वकर्मा, पीयूष बिष्ट, तनिष्क सिंह, अंडर-19 में सूरज सिंह, आयुष बोहरा और पवन सिंह पहले तीन स्थान में रहे।
प्रतियोगिता के संचालन में जिला खेल समन्वयक प्रदीप बोहरा, नवीन पंत, शंकर पांडेय, जगमोहन कुमार, सुरेश प्रसाद, नवीन राय, नरेंद्र रावल, रविशंकर, मुकेश वर्मा, नंद राम, मुकेश टम्टा, गिरीश राय, ललित मोहन पांडेय आदि ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *