सुनील रावत मेमोरियल फुटबाल प्रतियोगिता का खिताब यमकेश्वर एफसी ने जीता। मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता, विशिष्ट अतिथि राकेश रावत ने प्रतियोगिता की शुरुआत की।
प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में एनसीएफसी ए और कैंपटी बॉयज को 5-1 से पराजित किया। एनसीएफसी के लिए मनवीर और ज्ञानी ने 2-2 और साहिल ने 1 गोल किया। कैंपटी के खिलाड़ी अंशुल ने एक गोल किया। दूसरे सेमीफाइनल में यमकेश्वर एफसी ने प्रेरणा एफसी को पेनाल्टी शूट आउट में 3-2 से शिकस्त दी। फाइनल मुकाबला यमकेश्वर एफसी और एनसीएफसी ए के बीच खेला गया। इसमें यमकेश्वर ने एनसीएफसी को 3-2 से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा किया। यमकेश्वर के जियान ने 2 और लक्की ने 1 गोल किया। एनएफसीएफ ए टीम से साहिल और ज्ञानी ने 1-1 गोल किया।
मुख्य अतिथि ने विजेता टीम को 41 हजार नकद और ट्रॉफी, उपविजेता टीम को 21 हजार नकद और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। सर्वश्रेष्ठ उभरता खिलाड़ी हैप्पी वैली टीम के संदीप मल्ला, सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर एनसीएफसी ए टीम के अंजुल पंवार, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी यमकेश्वर टीम के करन, सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर कैंपटी टीम के अमन कंडारी को चुना गया।
इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ उभरती टीम कैंपटी बॉयज, सर्वश्रेष्ठ एनर्जेटिक टीम हैप्पी वैली को घोषित किया गया। अंतरराष्ट्रीय ब्लाइंड हॉकी प्रतियोगिता में रेफरी और खेलों के प्रति योगदान के लिए सैमुअल चंद्रा को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश नौटियाल, नीरज गर्ग, सूरत सिंह रावत, सुमेर पंवार, संदीप गोयल, नीरज गर्ग आदि मौजूद रहे।