Thu. May 15th, 2025

हल्द्वानी में 799.65 करोड़ से बिछेंगी सीवर-पेयजल लाइन, नवंबर से शुरू होगा काम

नगर निगम क्षेत्र में एडीबी की ओर से मिले 2250 करोड़ में से 799.66 करोड़ रुपये के काम के टेंडर फाइनल हो चुके हैं। नवंबर में इनका काम शुरू हो जाएगा। साढ़े तीन साल में कंपनी को काम पूरा करना होगा। इसमें पेयजल, सीवर और बारिश के पानी की निकासी का काम होगा। नगर निगम को शहरी विकास के लिए एडीबी से 2250 करोड़ रुपये मिले थे। शासन ने इसके लिए यूयूएसडीए को कार्यदायी संस्था बनाया था। कार्यदायी संस्था ने टाटा कंसल्टेंसी के साथ मिलकर नगर निगम की विकास की योजना तैयार की। इन योजनाओं को चार फेज में बांटा गया। इसमें सीवर, पेयजल लाइन, बहुउद्देशीय भवन, जल निकासी और जाम से निजात दिलाने के लिए मोबिलिटी प्लान बनाया गया। प्लान बनने के बाद पैकेज एक और तीन के टेंडर आमंत्रित किए गए। यूयूएसडीए के परियोजना प्रबंधन कुलदीप ने बताया कि 799.63 करोड़ के टेंडर खुल गए हैं। इसे एडीबी को भेज दिया है। अब शासन की हाईपावर कमेटी की मोहर लगना बाकी है। मोहर लगते ही कंपनी को काम शुरू करने के लिए कहा जाएगा। कहा कि नवंबर से पैकेज एक और तीन पर काम शुरू हो जाएगा। साढ़े तीन साल में इसे पूरा कर लिया जाएगा।
शहर में सीवर और पेयजल कार्य की टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद कंपनी नियुक्त हो गई है। नवंबर से सीवर, पेयजल और जल निकासी का काम शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री इसका शुभारंभ करेंगे। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने यूयूएसडीए को पत्र भेजा है। पत्र में यूयूएसडीए से कहा कि वह किन सड़कों पर पेयजल और सीवर लाइन बिछाएगा, उसकी सूची, नक्शा उपलब्ध कराए। नगर आयुक्त उपाध्याय ने कहा कि सूची मिलने के बाद नगर निगम इन गलियों की सड़क नहीं बनाएगा। इससे निगम का बजट भी बचेगा।

इन वार्ड में बिछेगी पेयजल लाइन 
वार्ड संख्या 34, 35, 36, 37, 38, 39, 40,41, 42, 43, 46, 47, 48, 49 और वार्ड 50।

इन वार्ड में बिछेगी सीवरेज लाइन 
वार्ड 34,35,36,48,49 और वार्ड 50 का कुछ भाग।

जाने योजना में क्या है 
ट्यूबवेल – 6, ओवरहेड टैंक – 3
पेयजल लाइन, सीवर लाइन
वर्षा निकासी के लिए ड्रेनेज।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *