Thu. May 15th, 2025

हल्द्वानी स्टेट हाईवे पर कार की टक्कर से महिला की मौत

बाजपुर। हल्द्वानी स्टेट हाइवे पर एक कार की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका मां भगवती के जागरण में आई थी। मृतका के परिजनों ने कोतवाली पहुंच कर तहरीर सौंपी। मामले में पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया है।गांव नगदपुरी निवासी दीपाली (35) पत्नी सुरेंद्र सिंह स्टेट हाईवे स्थित माता मंदिर परिसर में हो रहे मां भगवती जागरण में आई थी। सोमवार देर रात करीब बारह बजे दीपाली सड़क के किनारे चल रही थी। कालाढूंगी की ओर से से आ रही एक कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसे की सूचना मिलने पर जागरण में शामिल श्रद्धालु मौके पर पहुंच गए। लोगों ने वाहन से दीपाली को गंभीर हालत में चकरपुर रोड स्थित एक अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया। मंगलवार सुबह मृतका के परिजनों ने कोतवाली पहुंच कर एसआई रुचिका चौहान को तहरीर सौंपी। इधर, परिजनों ने बताया कि मृतका की दो बेटी और एक बेटा है। दीपाली भी अपने पति के साथ मेहनत मजदूरी कर परिवार का गुजर बसर करती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *