एसएसजे विवि के परीक्षाफल घोषित होने शुरू
अल्मोड़ा। एसएसजे विवि में आखिरकार परीक्षा के चार माह और नए शिक्षा सत्र के शुरू होने के तीन माह बाद परीक्षाफल घोषित होना शुरू हुआ है। इससे विद्यार्थियों में राहत है। एसएसजे विवि के अधीन अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर कैंपस और इनसे संबद्ध 39 महाविद्यालयों के 12 हजार से अधिक विद्यार्थी लंबे समय से परीक्षाफल का इंतजार कर रहे थे जिन्हें राहत है। एमए, एमकॉम और एमएससी का परीक्षाफल घोषित हुआ है। विवि प्रबंधन के अनुसार जल्द सभी परीक्षार्थियों का परीक्षाफल घोषित होगा। विवि के अधीन कैंपस और सभी महाविद्यालयों में परीक्षा के लंबे समय बाद भी 12 हजार से अधिक परीक्षार्थियों का परीक्षाफल घोषित नहीं हुआ था। छात्रसंघ चुनाव के नजदीक आते ही विद्यार्थियों में चिंता बढ़ने लगी थी। ऐसा इसलिए क्योंकि यदि चुनावी मैदान में उतरा कोई विद्यार्थी पुराने सत्र में असफल होता तो उसे चुनाव लड़ने का मौका नहीं मिलता। संवाद न्यूज एजेंसी ने विद्यार्थियों की परेशानी को 21 अक्तूबर के अंक में एसएसजे विवि के 12 हजार परीक्षार्थियों का परीक्षाफल अटका शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित किया था। विवि प्रबंधन ने एमएस, एमकॉम, एमएससी का परीक्षाफल घोषित किया है। प्रबंधन का दावा है कि जल्द सभी विद्यार्थियों का अटका परीक्षाफल घोषित होगा। परीक्षा नियंत्रक डॉ. मुकेश सामंत ने कहा कि जल्द सभी विद्यार्थियों का परीक्षाफल घोषित होगा। उन्होंने विद्यार्थियों से परीक्षा परिणाम की जानकारी विवि की वेबसाइट से लेने के लिए कहा है।