वन कर्मियों ने सात ट्रॉली लकड़ी बरामद की
रामनगर (नैनीताल)। तराई पश्चिमी वन प्रभाग के वन कर्मियों ने रामनगर से बाजपुर तक फ्लैग मार्च के साथ चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कई घरों में अवैध रूप से रखी सात ट्रॉली लकड़ी बरामद की। तराई पश्चिमी वन प्रभाग के डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य ने बताया कि एसडीओ प्रदीप कुमार धौलाखंडी के नेतृत्व में अवैध पातन के खिलाफ टीम ने अभियान चलाया। ग्राम केलावनवारी, इटव्वा, गजरौला, रैहटा में छापा मारा। डीएफओ ने बताया कि ग्रामीणों ने अपने घरों में टाल बनाकर करीब 220 सोख्ता रखा था, जिसे कब्जे में ले लिया है। कहा कि मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। टीम में प्रशिक्षु एसडीओ पवन नेगी, गंगा बुधलाकोटी, आयशा बिष्ट, रेंजर लक्ष्मण सिंह मर्तोलिया, जितेंद्र प्रसाद डिमरी वन क्षेत्राधिकारी आमपोखरा, आदि शामिल रहे।