अनुपस्थित अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश

रुद्रपुर। मुख्यमंत्री कार्यालय, आवास, वित्त विभाग के सचिव डॉ. सुरेंद्र नारायण पांडे ने बुधवार को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में जिले में चल रहे विकास कार्यों और योजनाओं की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने वन, पंचायतीराज, पुलिस, ऊर्जा निगम, परिवहन, खनन विभाग के अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई। उन्होंने सीडीओ को अधिकारियों का स्पष्टीकरण लेने एवं एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा कर पानी की गुणवत्ता जांचने और मार्च तक हर हाल में सभी कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। कहा कि जिले में चालू और बंद हो चुके कुओं का डाटा जुटाया जाए। सरकारी स्कूल में एमडीएम की गुणवत्ता जांचने के लिए जिले के सभी अधिकारी विद्यालयों का निरीक्षण कर बच्चों के साथ भोजन करें। उन्होंने जीएम डीआईसी को वर्ष 2008 से बनी रोजगारपरक योजनाओं में स्थापित यूनिट का सत्यापन कर संचालित और बंद हो चुकी यूनिट का डाटा तैयार करने के निर्देश दिए।
सीडीओ विशाल मिश्रा ने जिले में अनियोजित विकास, जलभराव, कृषि संबंधी समस्या सहित विभिन्न विभागों में खाली पद आदि की समस्या बताई। वहां एडीएम जयभारत सिंह, परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी आदि मौजूद रहे।