Thu. May 15th, 2025

केदारनाथ हेली सेवा चार धाम यात्रा पर बड़ा अपडेट, हेलीकॉप्टर बुकिंग की आ गई डेट

उत्तराखंड चार धाम यात्रा पर हेली सेवा का लाभ लेने के लिए बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है। हेलीकॉप्टर से दर्शन करने के इच्छुक तीर्थ यात्री अब हेली टिकट बुक करा सकेंगे। नवंबर की बुकिंग के लिए पोर्टल शुरू होने वाला है।

विदित  हो कि बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री सहित चारों धामों के कपाट खुलने  के  साथ ही दिल्ली-एनसीआर, यूपी, एमपी, राजस्थान सहित  देश के अन्य राज्यों से तीर्थ यात्री भारी संख्या में दर्शन करने को आ रहे हैं। केदारनाथ धाम की हेलीयात्रा के लिए नवंबर की बुकिंग बुधवार से शुरू होगी।

इससे पहले अक्तूबर तक की बुकिंग फुल हो चुकी हैं। इस बार केदारनाथ हेली यात्रा के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग की जिम्मेदारी रेलवे की कंपनी आईआरसीटीसी उठा रही है। कंपनी ने  पोर्टल पर जानकारी दी है कि आगामी एक नवंबर से कपाट बंद होने तक की ऑनलाइन बुकिंग बुधवार 25 अक्तूबर दोपहर 12 बजे से शुरू की जाएगी।

इसलिए इच्छुक श्रद्धालु पोर्टल पर जाकर, टिकट बुक करा सकते हैं। यूकाडा के सीईओ रविशंकर के मुताबिक कुछ बुकिंग, अंतिम समय में निरस्त होने वाले यात्रियों के कारण भी उपलब्ध होती हैं, लेकिन इसके लिए भी पोर्टल पर ही नजर रखनी होगी।

इस दिन बंद होंगे चारों धामों के कपाट
केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री सहित चारों धामों के कपाट बंद होने की तारीख का ऐलान हो गया है। बदरीनाथ धाम के कपाट 18 नवम्बर 2023 दोपहर 3 बजकर 33 मिनट पर बंद होंगे जबकि, केदारनाथ धाम के कपाट दिवाली के दो दिन बाद भैयादूज के अवसर पर 15 नवंबर को बंद कर दिए जाएंगे।

गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 14  और 15 नवंबर हो श्रद्धालुओं के लिए बंद किए जाएंगे। तो दूसरी ओर, हेमकुंड साहिब के कपाट 11  अक्तूबर को शीतकालीन के बंद किए जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *