Wed. Dec 4th, 2024

त्योहारी सीजन में दशहरे पर खूब बिकीं कारें, ऑटोमोबाइल सेक्टर ने पकड़ी ज्यादा रफ्तार

त्योहारी सीजन में ऑटोमोबाइल सेक्टर ने सबसे ज्यादा रफ्तार पकड़ी है। दशहरे के दिन कारोबार में करीब 60 फीसदी की बढ़ोतरी आंकी गई। एक अनुमान के अनुसार, दशहरे के दिन करीब 18 करोड़ की कारें बिकीं।

अधिकतर लोग त्योहार या किसी खास मुहूर्त पर वाहन खरीदते हैं। इन दिनों ऑटोमोबाइल सेक्टर पीक पर है। जहां धनतेरस के लिए वाहनों की बुकिंग हो रही है, वहीं जिन लोगों ने पहले बुकिंग कराई थी, उन्होंने दशहरे पर डिलीवरी ली।

डीडी मोटर्स के मैनेजर पीके उपाध्याय ने बताया कि मारुति और नेक्सा के एक शोरूम से रोजाना लगभग 15 वाहन बुक हो रहे हैं। दशहरा पर एक शोरूम से 12 से 15 वाहनों की डिलीवरी हुई। इस बार कारोबार 60 फीसदी तक चढ़ा। दून टाटा के मालिक अजय शर्मा ने बताया कि अक्तूबर के लिए टाटा की 142 कारें बुक हैं।

दशहरा पर काफी लोगों ने डिलीवरी ली। डीडीपीएम महिंद्रा के सीईओ विपिन शर्मा ने बताया कि महिंद्रा के वाहनों की सेल भी 30 बढ़ी है। कारों के साथ दशहरा पर दुपहिया वाहनों की सेल भी अच्छी हुई। लोगों ने बाइक और स्कूटरों की खूब खरीद की।

ऋषिकेश में भी चांदी

दशहरे पर ऋषिकेश और हरिद्वार में भी कारोबार चमका। यहां पिछले साल की तुलना में वाहनों की खरीद में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। एक अनुमान के अनुसार मंगलवार को दो करोड़ के दोपहिया बिके। आभूषण कारोबार में भी 15 प्रतिशत का उछाल आया।

उधर, हरिद्वार में फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष शक्ति वर्धन ने बताया, ऑटोमोबाइल सेक्टर में बीते वर्ष की तुलना में इस वर्ष 15 से 20 कारोबार बढ़ा है। सभी तरह के वाहनों की बढ़िया बिक्री हुई है।

त्योहारी सीजन में एलईडी की भी सबसे ज्यादा खरीद
दशहरे पर इलेक्ट्रॉनिक्स का कारोबार भी चमका। कारोबारी राम कपूर ने बताया कि इस दौरान कारोबार में 40 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है। त्योहारी सीजन में इलेक्ट्रॉनिक्स पर 30 से 40 तक डिस्काउंट है। दशहरे पर लोगों ने सबसे ज्यादा एलईडी खरीदी। इसके बाद वॉशिंग मशीन की बिक्री हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *