Wed. Nov 20th, 2024

पुल निर्माण के लिए अधिकारियों ने किया स्थलीय निरीक्षण

रीठा साहिब (चंपावत)। रीठा साहिब से परेवा को जोड़ने वाले मोटर पुल के निर्माण की कवायद शुरू हो गई है। बुधवार को लोहाघाट की एसडीएम रिंकू बिष्ट और निर्माणदाई संस्था के अभियंताओं ने लधिया नदी पर बनने वाले इस पुल के लिए स्थलीय निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस साल जून में रीठा साहिब से परेवा को जोड़ने वाले मोटर पुल के निर्माण का एलान किया था। बुधवार को लोनिवि के एई मनोज बिष्ट, पीएमजीएसवाई के अभियंता वीरेंद्र बोहरा, राजस्व निरीक्षक जगदीश राम आदि ने मुआयना किया। बताया कि पुल निर्माण की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। रीठा साहिब से परेवा गांव तक पहुंचने के लिए इस वक्त सड़क से 19 किमी दूरी तय करनी पड़ती है। जबकि पुल बनने से ये फासला सिर्फ दो किमी रह जाएगा।

इस वक्त रीठा साहिब से परेवा जाने के लिए गागरी, चमोली, कुलियालगांव और मछियाड़ गांव जाना होता है। पुल बनने पर यहां के लोगों की न केवल दूरी कम होगी, बल्कि आवाजाही के खर्च में भी कमी आएगी।
गुरुद्वारा के प्रबंधक बाबा श्याम सिह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य भोला सिंह बोहरा, हयात राम आदि ने बताया कि इस पुल से न केवल तीर्थयात्रियों और ग्रामीणों का 17 किमी फासला कम होगा, बल्कि चंपावत के साथ ही पड़ोसी नैनीताल जिले के गांवों को भी लाभ होगा। परेवा, धरसों, बिनवालगांव, गोलडांडा के अलावा नैनीताल जिले के पतलोड, कैड़ागांव, छेड़ाकान आदि गांवों को लाभ होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *