पालिका सभागार में बुधवार को सभासदों की बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान पालिका के ईओ शाहिद अली ने सभासदों को बताया कि प्रदेश सरकार की घर घर पेयजल पहुंचाने की योजना है। इसके अंतर्गत वार्डों में पेयजल की लाइनें बिछाई जानी हैं। कुछ वार्डों में पेयजल लाइन बिछी हैं जबकि कुछ वार्ड इससे अछूते हैं। उन्होंने पेयजल लाइनों से बचे वार्डों में लाइन बिछवाने का प्रस्ताव रखा। सभासदों ने प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास कर पेयजल लाइनें बिछवाने का प्रस्ताव विभाग को भेजने को कहा। सभासदों ने ईओ से जल्द ही बड़ी जेसीबी क्रय करने को कहा। बड़ी जेसीबी से सफाई ठीक से हो सकेगी। सभासद बड़ी जेसीबी मशीन खरीदने के प्रस्ताव का पिछली बैठक में पास कर चुके है। पालिकाध्यक्ष मुमताज बेगम ने सभी पारित प्रस्तावों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
बैठक में पालिकाध्यक्ष मुमताज बेगम, ईओ शाहिद अली, सभासद रूपादेवी, नफीसा बानो, कमल कुमार, मेहनाज, शाजिया, दानिश, राजरानी, शमा, नसरीन, सत्येंद्र कुमार, जाकिर हुसैन आदि थे।