Thu. May 15th, 2025

विद्यालयों में बनेंगे जरूरी प्रमाणपत्र

बाजपुर। शासन के निर्देशानुसार अब विद्यार्थियों को विद्यालयों में ही स्थायी निवास, जाति, आय, चरित्र आदि प्रमाणपत्र उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए ब्लॉक क्षेत्र के 26 सरकारी और निजी विद्यालयों का रोस्टर जारी किया गया है। एसडीएम आरसी तिवारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार विद्यालयों में अपणु स्कूल और अपणु प्रमाणपत्र नामक पहल चलाई जा रही है। इसके तहत एसडीएम और तहसीलदार स्तर से जारी होने वाले प्रमाणपत्र विद्यालय स्तर पर ही जारी किए जाएंगे। इसके लिए उन्होंने ब्लॉक क्षेत्र के 26 अक्तूबर को जीआईसी बन्नाखेड़ा, जीआईसी गजरौला, जीआईसी और जीजीआईसी सुल्तानपुर पट्टी में प्रमाणपत्र बनाए जाएंगे। 27 को इंटर कॉलेज बाजपुर, जीजीआईसी, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, बीसीएसएफ इंटर कॉलेज, सेंट मेरी एचएम इंटर कॉलेज में प्रमाणपत्र बनाएं जाएंगे। 30 को आदर्श कन्या इंटर कॉलेज, ज्ञानदीप ग्लोबल स्कूल, राधा-कृष्णा विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, मदर इंडिया पब्लिक स्कूल, डीएवी स्कूल और श्री दशमेश स्कूल में प्रमाणपत्र बनाएं जाएंगे। 31 को रिवरडेल इंटरनेशनल स्कूल, जीआईसी बेरिया दौलत, जीनियस ग्लोबल एकेडमी में प्रमाणपत्र बनाने की तिथि निर्धारित की गई है।
इन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता
– स्थायी निवास प्रमाणपत्र में खतौनी नकल, परिवार रजिस्टर की नकल, राशन कार्ड की प्रति।
– शैक्षिक योग्यता प्रमाणपत्र आधार कार्ड, पासपोर्ट फोटो, बिजली का बिल।
– जाति प्रमाणपत्र में परिवार रजिस्टर की नकल, स्थायी निवास प्रमाणपत्र, परिवार के सदस्य को निर्गत जाति प्रमाणपत्र, स्कूल से जारी टीसी, राशन कार्ड, शैक्षिक प्रमाणपत्र आधार कार्ड, पासपोर्ट फोटो।

– आय प्रमाणपत्र में राशन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट फोटो।
– चरित्र प्रमाणपत्र में स्थायी निवास प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट फोटो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *