सीतावनी जोन में नया पर्यटन गेट खोलने की तैयारी, बढ़ेगा रोजगार, ऑनलाइन बुकिंग शुरू
रामनगर वन प्रभाग सीतावनी (Sitavani zone) में नया पर्यटन गेट खोलने की तैयारी कर रहा है। इसके तहत पर्यटकों के लिए 26 किमी का ट्रैक बनाया जाएगा। रामनगर वन प्रभाग इसके लिए जल्द ही प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजेगा और स्वीकृत मिलने पर पर्यटन गेट बनाने का काम शुरू किया जाएगा। रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत सीतावनी पर्यटन जोनसीतावनी पर्यटन जोन है। कॉर्बेट के बाद सीतावनी पर्यटन जोन में सबसे ज्यादा पर्यटक जंगल सफारी के लिए पहुंचते है। सीतावनी जोन में टेड़ा गेट व पवलगढ़ गेट से पर्यटक जंगल सफारी को जाते है।
सैलानियों को नया अनुभव देने के लिए रामनगर वन प्रभाग 26 किमी का नया ट्रैक बनाएगा जो अलग पर्यटन गेट होगा। यह पर्यटन गेट भंडारपानी से शुरू होगा जो घने जंगल से होकर भंडारी पानी में समाप्त होगा। इस पर्यटन गेट से घने जंगल में पर्यटक जाएंगे और वन्यजीवों का दीदार कर सकेंगे।
सीतावनी जोन में जंगल सफारी के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है। डीएफओ दिगांथ नायक ने बताया कि पर्यटक सीतावनी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते है। एक नवंबर से सीतावनी जोन के अलावा, बराती रौ, कॉर्बेट फॉल को भी खोला जा रहा है।
इस नए पर्यटन गेट के बनने से स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा। साथ ही स्थानीय युवा गाइड, जिप्सी चालक सहित माध्यम से रोजगार प्राप्त कर सकेंगे। प्रस्ताव को तैयार किया जा रहा है, जल्द ही इसे शासन को भेजा जाएगा। स्वीकृति मिलने पर काम शुरू किया जाएगा। – दिगांथ नायक, डीएफओ, रामनगर वन प्रभाग