13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन योजना में संवरेगी श्यामलाताल झील
चंपावत। जिले में 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन योजना के तहत श्यामलाताल झील को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए शासन की ओर से पर्यटन विभाग को 490.94 लाख रुपये की धनराशि आवंटित की गई है। इसके अलावा श्यामलाताल क्षेत्र में ईको टूरिज्म को भी बढ़ावा देने की कवायद भी तेज हो गई है। इसके लिए पर्यटन विभाग के स्वामित्व में 24.15 नाली भूमि के साथ ही वन पंचायत की भूमि भी प्रस्तावित की गई है। जिसमें ईको टूरिज्म से संबंधित गतिविधियां संचालित की जाएंगी। जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविंद गौड़ ने बताया कि श्यामलाताल झील में पर्यटकों के लिए बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने क्षेत्रीय भ्रमण में घोषणा की थी।
उन्होंने बताया कि श्यामलाताल झील के अलावा समीप ही स्थित दो अन्य प्राकृतिक झीलों को भी पर्यटन मानचित्र में शामिल किया जाएगा। क्षेत्र में ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग के स्वामित्व वाली भूमि के साथ ही वन पंचायत की भूमि प्रस्तावित की गई है।