Wed. Nov 20th, 2024

225 अंकों के साथ मेजबान चंपावत बना ओवरऑल चैंपियन

चंपावत। शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में मेजबान चंपावत ओवरऑल विजेता रहा। विभिन्न खेलों में जिले के खिलाड़ियों ने कुल 225 अंक हासिल किए जबकि टनकपुर 176 अंकों के साथ उप विजेता बना। इसके अलावा छह खिलाड़ी विभिन्न वर्गों में व्यक्तिगत चैंपियन रहे। विजेताओं को व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय चौधरी, महामंत्री नवल जोशी और कोषाध्यक्ष केदार जोशी ने पुरस्कृत किया। जिला खेल समन्वयक प्रदीप बोहरा ने बताया कि विजेता खिलाड़ी 28 अक्तूबर से देहरादून में होने वाली तीन दिनी राज्य स्तरीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। निर्णायक मंडल में नरेंद्र रावल, रवि शकर, मुकेश वर्मा, शंकर पांडे, नंदराम, मुकेश टम्टा, गिरीश राम, ललित मोहन, जीवन राय, दयाकिशोर जोशी, ललित मोहन, किशोर जोशी, सुभाष जोशी, दीपक कन्याल, नीरज वर्मा शामिल थे।

अभिलेख बनाने में जगमोहन कुमार, प्रकाश गहतोड़ी, नवीन राम, सुरेश विश्वकर्मा, अनिल कुमार और आयोजन में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य महेंद्र बोहरा, नवीन पंत, नरेश राय, डॉ. एमपी जोशी आदि ने सहयोग किया।
ये रहे व्यक्तिगत विजेता
अंडर-14 : टनकपुर छीनीगोठ राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के आयुष तड़ागी।
अंडर-17 : चंपावत विवेकानंद विद्या मंदिर के सुमित सिंह।
अंडर-17 (बालिका वर्ग) : टनकपुर जीजीआईसी की प्रिया चंद और दीक्षा।
अंडर-19 (बालिका वर्ग) : टनकपुर जीजीआईसी की रिया चंद और चंपावत जीजीआईसी की दिया चौधरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *