अपर निदेशक माध्यमिक ने विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया
लोहाघाट(चंपावत)। अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मंडल लीलाधर व्यास ने लोहाघाट और पाटी क्षेत्र के विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालयों में खराब पड़ी बायोमैट्रिक मशीनों को जल्द सही कराने के निर्देश दिए। बृहस्पतिवार को अपर निदेशक व्यास ने जीआईसी कर्णकरायत का निरीक्षण कर प्रत्येक कक्षाओं में जाकर छात्र-छात्राओं के शैक्षिक स्तर को परखा। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कई सवाल भी पूछे। उन्होंने प्रधानाचार्य से पठन पाठन पर विशेष ध्यान देने और स्कूल में बायोमेट्रिक मशीन सही करने के निर्देश दिए। अपर निदेशक ने आदर्श राजकीय बालिका इंटर कॉलेज खेतीखान में छात्राओं से पाठ्यक्रम के अलावा सामान्य ज्ञान संबंधी सवाल भी किए। जीआईसी धूनाघाट में छात्र संख्या कम होने पर अपर निदेशक ने नाराजगी जताई। प्रधानाचार्य को छात्र संख्या बढ़ाने के लिए और प्रयास करने के निर्देश दिए। विद्यालय में छात्र-छात्राओं से कक्षाओं में प्रश्नों के उत्तर में गलतियों पर सुधार के निर्देश दिए। निदेशक ने कहा कि हर विद्यालय में शिक्षक कर्मचारियों की उपस्थिति के लिए बायोमेट्रिक मशीन लगनी अनिवार्य है। इसकी समीक्षा भी की जाएगी। निरीक्षण में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन रौतेला, त्रिभुवन उपाध्याय, हिमांशु मुरारी आदि मौजूद रहे।