Wed. May 14th, 2025

अब मरीजों को ऑपरेशन के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान

उप जिला अस्पताल में सामान्य ऑपरेशन फिर से शुरू हो गए हैं। डेंगू के मामलों में बढ़ोत्तरी के चलते करीब दो महीने से सामान्य ऑपरेशन बंद थे। केवल इमरजेंसी में ऑपरेशन किए जा रहे थे। सामान्य ऑपरेशन की सुविधा बहाल होने से मरीजों को बड़ी राहत मिली है। बीते अगस्त माह के मध्य में बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ने लग गई थी। इनमें बड़ी संख्या में डेंगू के मरीज निकल रहे थे। अस्पताल प्रशासन मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सभी सामान्य और पोस्ट ऑपरेशन वार्डों को डेंगू और बुखार के अन्य मरीजों के लिए आरक्षित कर दिया था। उसके साथ सामान्य ऑपरेशन सेवाएं भी बंद कर दी गई थी। केवल इमरजेंसी ऑपरेशन किए जा रहे थे, लेकिन अब सामान्य ऑपरेशन की सुविधा बहाल हो गई है। उप जिला अस्पताल के जनरल सर्जन डॉ. एनएस चौहान ने बताया कि अब सभी प्रकार के सामान्य ऑपरेशन किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *