कई कारणों से पैदा होने वाले खतरों को कम करेगा यूपीसीएल, बनाई गई रिस्क मैनेजमेंट कमेटी
यूपीसीएल में कई कारणों से पैदा होने वाले जोखिम को कम करने के लिए रिस्क मैनेजमेंट कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी एमडी की अध्यक्षता में काम करेगी, जिसमें रिस्क ऑफिसर, रिस्क कोआर्डिनेटर व रिस्क ऑनर बनाए गए हैं। एमडी अनिल कुमार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, चीफ इंजीनियर प्रोजेक्ट चीफ रिस्क ऑफिसर प्रोजेक्ट, चीफ इंजीनियर डिस्ट्रीब्यूशन को चीफ रिस्क ऑफिसर ऑपरेशंस और डीजीएम फाइनेंस को चीफ रिस्क ऑफिसर कारपोरेट व फाइनेंस बनाया गया है। मंडल के अधीक्षण अभियंता को रिस्क कोआर्डिनेटर ऑपरेशन, रिस्क कोआर्डिनेटर प्रोजेक्ट व आईटी, डीजीएम फाइनेंस को रिस्क कोआर्डिनेटर फाइनेंस की जिम्मेदारी दी गई है। खंड के अधिशासी अभियंता रिस्क ऑनर ऑपरेशन व रिस्क ऑनर प्रोजेक्ट व आईटी के अलावा अकाउंटेंट को रिस्क ऑनर फाइनेंस की जिम्मेदारी दी गई है। रिस्क मैनेजमेंट के लिए यूपीसीएल ने जिस कंपनी मेर्काडोज को जिम्मेदारी सौंपी है, ये रिस्क मैनेजमेंट कमेटी साथ में मिलकर काम करेगी। यूपीसीएल प्रबंधन के मुताबिक बिजली आपूर्ति से लेकर अन्य सभी कार्यों में होने वाले जोखिम को इससे कम किया जा सकेगा।