बाजार की मांग के मुताबिक तैयार करें उत्पाद: डॉ. पांडे
खटीमा/सितारगंज। सीएम के सचिव डॉ. एसएन पांडे ने खटीमा और सितारगंज में मूंज घास के उत्पादों की जानकारी ली। बृहस्पतिवार को खटीमा के जीवन ज्योति क्लसटर कार्यालय में महिलाओं की ओर से बनाए गए उत्पादों का निरीक्षण करते हुए डॉ. पांडे ने कहा कि प्रोडक्ट ऐसा हो कि सभी को अच्छा लगे मुनासिब दामों पर मिले। उत्पाद कम समय में बने तो निश्चित ही लागत कम आएगी। उन्होंने कहा कि क्लस्टर को बाजार की मांग के आधार पर उत्पाद तैयार करने चाहिए। वहां पर सीडीओ विशाल मिश्रा, परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी, एसडीएम रवींद्र सिंह बिष्ट, डीआईओ अहमद नदीम आदि थे। इधर, सितारगंज में नकुलिया गांव में लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह के कार्यालय पहुंचकर समूह की ओर से उत्पादित मूंज घास के उत्पादों का निरीक्षण किया। कहा कि समूहों की महिलाओं के आर्थिकी तथा आजीविका के संसाधनों में वृद्धि के लिए उन्हें पशुपालन आदि गतिविधियों में भी शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद में मूंज घास आधारित उत्पादित वस्तुएं पर्यावरण के अनुकूल हैं। इस तरह के उत्पादों को बढ़ावा मिलना चाहिए। सीडीओ और पीडी ने कहा कि समूहों की आर्थिकी बढ़ाने के लिए सरस मार्केट रुद्रपुर में कैफे प्रस्तावित किया जा रहा है। आसानी से मार्केट दिलाने के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने का सुझाव दिया।