कुमाऊं कमिश्नर ने लगाया जनता दरबार, गैरमान्यता प्राप्त स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश
कुमाऊं कमिश्नर के जनता दरबार में स्कूलों और संस्थाओं के बिना पंजीकरण चलने की शिकायत आई। इस पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने गैर मान्यता प्राप्त संस्थानों की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जमीन संंबंधित मामलों की शिकायत पर कमिश्नर दीपक रावत ने जमीन खरीदने से पहले उसकी अच्छे से जांच करने के साथ रजिस्ट्री में रास्ता और पार्क दर्ज करवाने के आदेश दिए।
बृहस्पतिवार को कमिश्नर कैंप कार्यालय में लगे जनता दरबार में हल्द्वानी के त्रिलोचन सिंह ने किराया न देने की शिकायत की थी। कमिश्नर ने किरायेदार को त्रिलोचन सिंह का मकान खाली करने के निर्देश दिए।
शिकायत मिली कि जितेंद्र वर्मा एक विद्यालय संचालित करते हैं जो कि आठवीं तक है। स्कूल में लगभग 70 बच्चे हैं। जांच में सामने आया कि स्कूल बिना मान्यता के संचालित किया जा रहा है। कमिश्नर ने खंड शिक्षा अधिकारी हल्द्वानी को विद्यालय सील करने के निर्देश दिए। कहा कि सभी विद्यालय और संस्थाओं की जांच कर अवैध रूप से संचालित विद्यालय और संस्थाओं को बंद कराएं। जनता दरबार में जमीन संबंधित धोखाधड़ी की शिकायतें छाई रहीं।