सभी टीमों को इस तारीख तक जारी करनी होगी रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट, 19 दिसंबर को नीलामी
वर्ल्ड कप 2023 की धूम के बीच IPL 2024 को लेकर कुछ बड़ी अपडेट्स आई हैं. इसमें आईपीएल टीमों की रिटेन और रिलीज लिस्ट जारी करने की आखिरी तारीख से लेकर खिलाड़ियों की नीलामी की तारीख तक का जिक्र है. इसके तहत सभी 10 आईपीएल फ्रेंचाइजियों को 15 नवंबर तक अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट आईपीएल कमिटी को सौंपनी होगी. इसके एक महीने बाद खिलाड़ियों की नीलामी की जाएगी.
रिपोर्ट के मुताबिक, तीन हफ्तों के अंदर सभी 10 फ्रेंचाइजियों की रिलीज और रिटेन लिस्ट सामने आने के बाद दिसंबर की शुरुआत में नीलामी पूल तैयार किया जाएगा. नीलामी की तारीख 19 दिसंबर तय की गई है. यह नीलामी दुबई में रखी गई है. यह पहली बार होगा जब आईपीएल ऑक्शन विदेश में रखा गया है. इस दिन टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अपना दूसरा वनडे मैच खेल रही होगी.
5 करोड़ बढ़ेगी पर्स वैल्यू
इस बार हर फ्रेंचाइजी के पास अपनी टीम तैयार करने के लिए 100 करोड़ रुपए की रकम होगी. पिछले सीज़न में यह 95 करोड़ थी. फिलहाल, पंजाब किंग्स के पर्स में सबसे ज्यादा रकम है. उसके पास 12.20 करोड़ रुपए है. वहीं, मुंबई इंडियंस के पास सबसे कम पर्स वैल्यू है. उसके पास केवल 5 लाख रुपए बाकी हैं. हालांकि 15 नवंबर को जब रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों का विवरण सामने आएगा, तब यह स्पष्ट हो पाएगा कि अगली नीलामी के लिए किसके पास कितनी रकम होगी.
इन खिलाड़ियों की होगी आईपीएल वापसी!
इस बार कुछ विदेशी खिलाड़ियों के फिर से आईपीएल में लौटने की चर्चा है. इनमें ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का नाम सबसे आगे है. उनके साथ ही एलेक्स हेल्स, सैम बिलिंग्स, पैट कमिंस, ट्रेविस हेड, क्रिस वोक्स और जेराल्ड कोइट्जे भी नीलामी का हिस्सा हो सकते हैं. बता दें कि पिछले ऑक्शन में इंग्लिश ऑलराउंडर सैम करन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. उन्हें पंजाब किंग्स ने 18.5 करोड़ में ख़रीदा था