सितंबर 2024 तक पूरा करें पीएम आवास योजना प्रोजेक्ट : डॉ. सुरेंद्र
रुद्रपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सचिव डॉ. सुरेंद्र नारायण पांडे ने बागवाला में पीएम आवास योजना शहरी के तहत बनाए जा रहे आवासों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रख सितंबर 2024 तक निर्माण कार्य पूरा कर लें। उन्होंने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के भवन, निर्माणाधीन वॉलीबाल कोर्ट एवं वेलोड्रम सहित राज्य के पहले कंप्रेस्ड बायो गैस प्लांट का भी निरीक्षण किया। पांडे ने कृषि विभाग के अधिकारियों को भी जरूरी निर्देश दिए। नगर निगम पहुंचे सचिव को एमएनए एनसी दुर्गापाल ने सफाई कर्मचारियों और स्टाफ की कमी की समस्या बताई। वहां पर सीडीओ विशाल मिश्रा, डीडीए उपाध्यक्ष हरीश चंद्र कांडपाल, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नफील जमील, तहसीलदार दिनेश कुटोला थे।