यमकेश्वर ब्लॉक अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज गंगा भोगपुर में ब्लॉक स्तरीय सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता-2023 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में करीब 17 विद्यालयों के 51 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज दिउली विजेता रही। विजेता टीम के खिलाड़ी दो नवंबर को पौड़ी में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
शुक्रवार को ब्लॉक समन्वयक डॉ. नंद किशोर गौड़, संयोजक राजेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। सर्वप्रथम सभी प्रतिभागियों को स्क्रीनिंग टेस्ट से गुजरना पड़ा। जिसमें राइका दिउली, राइका हीराखाल, अउराइका गैंडखाल, राइंका मोहनचट्टी, राउमावि अमोला, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांडी के विद्यालय के खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया। प्रतियोगिता को छह स्तर के छह राउंड में संपन्न कराया गया।
जिसमें मल्टीपल चॉइस राउंड, वीडियो विजुअल राउंड, शार्ट टर्म मेमोरी राउंड, एक्सटेम्पोर स्पीच राउंड, बर्जर राउंड, रैपिड फायर राउंड हुए। इस दौरान राइका दिउली की टीम ने सभी चरणों के संयुक्त परिणाम में सर्वाधिक 467 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
441 अंकों के साथ राइंका हीराखाल ने द्वितीय और 253 अंकों के साथ अउराइका गैंडखाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस मौके अनूप घिल्डियाल, राजेश भट्ट, डा. अरविंद गौड़, राजपाल नेगी, सुमन प्रकाश भट्ट, अनीता बौंठियाल, मनमोहन रौतेला, सुमन धूलिया, चंद्र प्रकाश, स्वाति मंडल आदि शामिल रहे।