खेल महाकुंभ की खेल प्रतियोगिताएं 31 अक्तूबर से शुरू होंगी
चंपावत। जिले में 31 अक्तूबर से खेल महाकुंभ शुरू होंगे। इनके आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए डीएम नवनीत पांडे की अध्यक्षता में पूर्व तैयारी बैठक हुई। डीएम ने न्याय पंचायत, विकासखंड और जिला स्तर पर आयोजन स्थलों में आवश्यक सुविधाएं आवास, भोजन, पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना में चयनित प्रतिभागियों को खेल महाकुंभ में अवश्य ही प्रतिभाग कराया जाए। जिला युवा कल्याण अधिकारी एनएस नगनयाल ने बताया कि न्याय पंचायत स्तर पर 31 अक्तूबर से 15 नवंबर तक, विकासखंड स्तर पर 16 से 30 नवंबर तक, जिला स्तर पर एक से 15 दिसंबर तक और राज्य स्तर पर 16 दिसंबर से 30 जनवरी तक खेल महाकुंभ में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
उन्होंने बताया कि आगामी वर्ष 2024 में राज्य में 38 वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होना है। बैठक में सीडीओ आरएस रावत, सीओ विपिन चंद्र पंत, सीईओ भारत जोशी, जिला युवा कल्याण अधिकारी एनएस नगनयाल, डीपीआरओ रामपाल सिंह सहित सभी बीडीओ सहित समस्त ईओ आदि अधिकारी वर्चुअल जुड़े रहे।