Wed. Nov 20th, 2024

खेल महाकुंभ के लिए दायित्व सौंपे

बागेश्वर। जिले में खेल महाकुंभ-2023 का 31 अक्तूबर को आगाज किया जाएगा। प्रतियोगिता सुबह 10 बजे से डिग्री कॉलेज के मैदान में होगी। शुक्रवार को डीएम अनुराधा पाल ने खेल महाकुंभ आयोजन समिति की बैठक लेते हुए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने न्याय पंचायत, ब्लॉक और जिला स्तरीय आयोजन समितियों का गठन करते हुए दायित्व सौंपे। उन्होंने कहा कि युवाओं में खेलों के प्रति आकर्षण पैदा करने, अधिक से अधिक खिलाड़ी खेल महाकुंभ में प्रतिभाग करें, यह सरकार का मुख्य उद्देश्य है। डीएम ने बताया कि खेल महाकुंभ में न्याय पंचायत स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों को क्रमश: 300, 200 और 150 रुपये की नकद राशि के साथ ही विजेता प्रमाणपत्र और मेडल दिए जाएंगे। ब्लॉक स्तर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय को क्रमश: 500, 400 और 300, जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को 800, 600 और 400 रुपये नकद पुरस्कार के साथ विजेता को प्रमाणपत्र और मेडल दिए जाएंगे।

युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत ने बताया कि खेल महाकुंभ के अंतर्गत न्याय पंचायत स्तर पर कबड्डी और एथलेटिक्स, विकासखंड स्तर पर कबड्डी, खो-खो, वालीबॉल और एथलेटिक्स, जिला स्तर पर 11 खेल विधाओं में प्रतियोगिता होगी। बताया कि 31 अक्तूबर को सुबह छह बजे से भागीरथी बाईपास से राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर नशामुक्ति थीम पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा। बैठक में सीडीओ आरसी तिवारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, पुलिस उपाधीक्षक एसएस राणा समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *