Wed. May 14th, 2025

चिकित्सकों की ड्यूटी शिविर में, मरीज दौड़ रहे निजी अस्पताल

अल्मोड़ा। चिकित्सकों के बहुउद्देशीय शिविर में ड्यूटी लगने और कुछ के अवकाश पर रहने से मरीजों की समस्या बढ़ गई। जिला अस्पताल में मरीजों को इलाज के लिए भटकना पड़ा। उन्हें बेस या निजी अस्पतालों की दौड़ लगानी पड़ी। शुक्रवार को पर्याप्त चिकित्सकों की तैनाती के बाद भी जिला अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं नहीं हो पाईं। लमगड़ा में लगे बहुद्देशीय शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ, आइ सर्जन और मनोचिकित्सक की ड्यूटी लगा दी गई। बाल रोग विशेषज्ञ और फिजीशियन अवकाश पर रहे। ऐसे में मरीजों को इलाज के लिए भटकना पड़ता है। इन विशेषज्ञों के कक्षों में ताले लटके रहे और मरीजों को बेस या निजी क्लीनिक जाना पड़ा। अन्य चिकित्सकों ने कुछ मरीजों को राहत पहुंचाई लेकिन उन्हें भी विशेषज्ञों की कमी खली। पीएमएस डॉ. एचसी गड़कोटी ने बताया कि कुछ चिकित्सकों की ड्यूटी शिविर में लगाई गई थी जिससे दिक्कत आई। शनिवार से स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पटरी पर लौटेंगी। अन्य चिकित्सकों ने मरीजों का इलाज किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *