जनता को कार्यालयों के चक्कर न कटवाएं अधिकारी
खटीमा। डॉ. एसएन पांडेय ने कहा कि कहा कि सीएम ने अधिकारियों को भी गांव-गांव में चौपाल लगाकर समस्याएं सुनने और उनके समाधान करने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी दो तरफा संवाद कायम करते हुए जनता से सीधे जुड़ें। पात्र व्यक्ति के अपने कार्यालय के चक्कर कटवाने के बजाय क्षेत्र में जाकर पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने का कार्य करें ताकि सरकार जनता के द्वार की संकल्पना को और अधिक बेहतर ढंग से साकार किया जा सके। वहां पर सीडीओ विशाल मिश्रा, एडीएम जय भारत सिंह, परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी, एसडीएम रवींद्र बिष्ट, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, जिला सेवा योजना अधिकारी आरके पंत, सदस्य राज्य किसान आयोग कारज सिंह गिल आदि थे।