बेटियां सफलता का मुकाम पाने के लिए कठिन परिश्रम करें : कोंडे
अल्मोड़ा। जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान (डायट) अल्मोड़ा में मेरे हौसलों की उड़ान थीम पर दो दिनी बालिका पंचायत हुई। इस दौरान बालिकाओं की समूह गायन, मेंहदी, ऐपण, लोकनृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम में सीडीओ आकांक्षा कोंडे ने कहा कि आज के दौर में बेटियां किसी से कम नहीं हैं। उन्हें सफलता का मुकाम हासिल करने के लिए कठिन परिश्रम करना चाहिए, निश्चित तौर पर सफलता मिलेगी। शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में लमगड़ा की बीईओ प्रेमा बिष्ट ने कहा कि हम अपनी क्षमताओं का आंकलन नहीं कर पाते, इससे सफलता पाने के लिए जूझना पड़ता है। कहा कि बेटियों को अपनी क्षमता को पहचानना होगा। स्याल्दे की बीईओ वंदना रौतेला ने कहा कि बालिकाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहना होगा। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. दीपा जलाल ने बताया कि बालिकाओं को आत्मनिर्भर और साहसी बनाने के लिए डायट पिछले तीन साल से इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। अध्यक्षता डायट प्राचार्य जीजी गोस्वामी और संचालन डॉ. दीपा, डॉ. हेम जोशी, डॉ. विद्या कर्नाटक ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान नीलम नेगी, मीरा जोशी, मीनू जोशी, डॉ. नीलम बिष्ट, विनीता जोशी, डॉ. प्रीति आर्या, डॉ. बीसी पांडे, जीएस गैड़ा, सवित जनौटी, अनिल कांडपाल आदि मौजूद रहे।