विज्ञान ड्रामा में जीता जीजीआईसी लोहाघाट
लोहाघाट (चंपावत)। जीआईसी लोहाघाट में ब्लाॅक स्तरीय विज्ञान महोत्सव हुआ। इसमें विभिन्न विद्यालयों से आए बाल वैज्ञानिकों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्य श्याम दत्त चौबे की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष मोहन पाटनी और विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनोहर करायत ने महोत्सव का शुभारंभ किया। ब्लाॅक समन्वयक नवीन चंद्र पांडेय के निर्देशन और प्रमोद पाटनी के संचालन में आयोजित जूनियर वर्ग की विज्ञान प्रदर्शनी में योगेश सिंह मेहता, मदन रैसवाल, सूरज वर्मा, कल्यान देउपा, गणेश नैंसी, सीनियर वर्ग में तनुजा, हिमांशु कुमार, सचिन कुमार, जिया बिष्ट, चंदन जोशी, आकाश जोशी, जीवन सिंह कुंवर, संदीप कुमार, निशा, कविश सिंह भंडारी, प्रियांशु जेाशी, ने बाजी मारी
विज्ञान ड्रामा में जीजीआईसी लोहाघाट ने पहला, एल्पाइन कॉन्वेंट स्कूल पाटन ने दूसरा, जीआईसी मडलक ने तीसरा स्थान पाया।
डॉ. सुधाकर जोशी, डॉ. अनिल कुमार मिश्रा, प्रकाश बोहरा, डॉ. हरीश अधिकारी, गिरीश चंद्र जोशी, नीलम चंद निर्णायक रहीं। आयोजन में राजेंद्र गिरि, विनोद चंद्र पांडेय, ज्योत्सना बोहरा, तनुजा राय आदि ने सहयोग किया।