शावकों के साथ बाघिन देख उल्टे पांव दौड़े लोग, वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की
शारदा नहर के किनारे बनबसा से होते हुए चकरपुर और खटीमा जाने वाले मार्ग पर बृहस्पतिवार सुबह एक बाघिन अपने दो शावकों के साथ दिखने से लोगों में डर का माहौल है। खटीमा जा रहे लोग उल्टे पांव बनबसा लौटे। वन विभाग की टीम ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की सुरई रेंज में बुधवार को घास काटने गई एक महिला की बाघ के हमले में मौत की घटना के बाद बृहस्पतिवार को शारदा नहर के किनारे किलपुरा रेंज के जंगलों में बाघिन और उसके दो शावकों के सड़क पर आवाजाही से लोगों में दहशत है। आसपास के लोगों ने बताया कि एक स्कूटी सवार की ओर बाघिन दौड़ी भी थी। स्कूटी सवार ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई जबकि साइकिल सवार और पैदल जा रहे लोग खबर लगने पर उल्टे लौट गए।
किलपुरा के रेंजर मनोज पांडेय ने बताया कि सड़क और जंगल में बाघों के पगचिह्न देख गए हैं। बाघों को आबादी क्षेत्र से दूर भगाने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही वन विभाग की टीम किलपुरा रेंज में लगातार गश्त कर रही है।