Wed. Nov 20th, 2024

हल्द्वानी में दो दिवसीय जोहार मेला आज से शुरू, लोककला और हस्तशिल्प कला के रंग देखने को मिलेंगे

एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में आज से अगले तीन दिन तक चीन सीमा से सटी जोहार घाटी की लोककला और हस्तशिल्प कला के रंग देखने को मिलेंगे। जोहार सांस्कृतिक एवं वेलफेयर सोसायटी के संयोजन में 28 से 30 अक्तूबर तक जोहार महोत्सव मनाया जाएगा। सोसायटी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह पांगती ने बताया कि 28 को कुमाऊंनी गायन, कविता लेखन, शौका भाषा के मानकीकरण पर चर्चा के अलावा मेहंदी प्रतियोगिता, जोहारी समाज के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। 29 नवंबर को बच्चों की चित्रकला, सामान्य ज्ञान, फैंसी ड्रेस के अलावा शौका समाज की व्यंजन प्रतियोगिता होगी।

चांचरी और पुरस्कार वितरण होगा। 30 को विभिन्न सांस्कृतिक दलों, लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां और लोकगायन प्रतियोगिता का ग्रांड फिनाले होगा। सांस्कृतिक सचिव नरेंद्र टोलिया ने बताया कि 14 साल से महोत्सव मनाया जा रहा है। इसमें जोहार क्षेत्र के पारंपरिक गीतों, खानपान, वेशभूषा, रहन सहन , बोली भाषा और पारंपरिक नृत्य को विशेष स्थान दिया गया है।

इस दौरान सोसायटी महासचिव धीरेंद्र पांगती, संरक्षक गजेंद्र सिंह पांगती, जोहार मिलन केंद्र के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह धर्मसक्तू, भरत रावत,  कैलाश धर्मसक्तू आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *