देहरादून एयरपोर्ट से मात्र चार किलोमीटर की दूरी पर एयरपोर्ट-रायपुर मार्ग पर थानों में बसी कुडियाल गांव के ग्रामीणों की सड़क मरम्मतीकरण की उम्मीद 36 साल बाद जगी है। सड़क की मरम्मत के लिए वन विभाग और लोनिवि ने संयुक्त सर्वे किया है।
कुडियाल गांव को एयरपोर्ट-रायपुर से भूमिया मंदिर के पास और दूसरी तरफ थानो-भोगपुर मार्ग से जोड़ने वाली कुडियाल की सड़क को खाद्यान योजना के तहत वर्ष 1979-80 में जिला परिषद देहरादून की ओर से अर्थ वर्क (कच्ची सड़क) बनाया गया था। जिसे 1986-87 में पक्का किया गया था। तब से लेकर अब तक तीन दशक से अधिक बीत गए। लेकिन सड़क की दोबारा मरम्मत नहीं हुई।
सड़क की मरम्मत के लिए 2021 में ग्रामीणों ने एयरपोर्ट मार्ग के किनारे लगातार 37 दिनों तक धरना-प्रदर्शन किया था। जिसके बाद 17 नवंबर 2021 में रानीपोखरी उत्तरा एंपोरियम हाट बाजार के लोकार्पण मौके पर सीएम धामी ने मरम्मत की घोषणा की थी। ग्रामीणों के लगातार वन और लोनिवि से पत्राचार करने और सीएम घोषणा के बाद शुक्रवार को सड़क की मरम्मत के लिए संयुक्त सर्वे का कार्य शुरू किया। ज्वाइंट सर्वे के दौरान ग्राम प्रधान महेश कुडियाल, डिप्टी रेंजर सतीशचंद पोखरियाल, लोनिवि जेई राहुल कुमार सैनी, बलबीर सिंह मनवाल, मंगल सिंह मनवाल, कुमारी चंपा, सचिन असवाल आदि उपस्थित रहे।