चुनाव डयूटी पर तैनात मतदाताओं के लिए सेवा केंद्रों की स्थापना
बाड़मेर | विधानसभा आम चुनाव 2023 चुनाव डयूटी पर तैनात मतदाताओं को डाक मतपत्र जारी करने के लिए मतदान सुविधा सेवा केंद्रों की स्थापना की जा रही हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2023 चुनाव डयूटी पर तैनात मतदाताओं को डाक मतपत्र जारी करने के लिए मतदान सुविधा सेवा केंद्रों की स्थापना की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय में 15 से 18 नवंबर को सुबह 9 से 6 बजे तक मतदान दलों के द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान मतदान के लिए सुविधा सेवा केन्द्र की स्थापना की जाएगी।
इसी क्रम में एमबीसी राजकीय महिला महाविद्यालय में भी 15 नवंबर से 18 नवंबर को सुबह 9 बजे से 6 बजे तक मतदान दलों के द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान मतदान के लिए सुविधा सेवा केन्द्र की स्थापना की जाएगी। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 22 से 24 नवंबर को सुबह 9 बजे से 6 बजे तक तथा समस्त विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारियों के कार्यालय में कार्यालय समय में मतदान के लिए सुविधा सेवा केन्द्र की स्थापना की जाएगी।