Sun. Jun 2nd, 2024

नीट, जेईई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिस परिवार के बच्चों का सम्मान

पुलिस लाइन में आयोजित हुए तीन दिवसीय उपवा दिवाली मेले का समापन सोमवार को हो गया। इस दौरान उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह मौजूद रहे। राज्यपाल ने उत्तराखंड पुलिस वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन को बधाई दी और पुलिस परिजनों के कल्याणार्थ उपवा की ओर से किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। इसके साथ ही राज्यपाल ने उपवा मैगजीन की लांच की। नीट और जेईई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिस परिवार के पांच बच्चों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान इंडियन आइडल फेम बॉलीवुड सिंगर कपिल थापा और अन्य कलाकारों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उपवा दिवाली मेले के दौरान विभिन्न जनपद की ओर से स्टॉल लगाए गए थे। इसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले और पुलिस परिजनों के लिए आयोजित लक्की ड्रॉ प्रतियोगिता के विजेताओं को राज्यपाल की ओर से पुरस्कृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *