हल्द्वानी। रामनगर-पौड़ी रोड पर पनोद और धनगड़ी गधेरे में 51 करोड़ रुपये की लागत से पुल बनेगा। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एनएच के संशोधित डीपीआर पर मुहर लगा दी है। इसी के साथ एनएच ने इसके लिए टेंडर आमंत्रित कर दिए हैं। पुल बनने के बाद अब रामनगर से पौड़ी जाना आसान हो जाएगा। साथ ही मानसून में वाहनों के बहने का खतरा भी नहीं रहेगा।
राष्ट्रीय राजमार्ग 309 पर धनगढ़ी और पनोद गधेरे पर पुल निर्माण की स्वीकृति 2020 में मिली थी। नवंबर 2020 से इन दोनों गधेरे पर पुल बनाने का काम भी शुरू हुआ था। उस समय ने धनगढ़ी और पनोद नाले पर पुलों के निर्माण को करीब 14 करोड़ की धनराशि जारी हुई थी। धनगढ़ी में 150 मीटर लंबाई का पुल 5. 65 करोड़ और पनोद गधेरे पर 90 मीटर लंबा पुल 6.35 करोड़ की लागत से बनाया जाना था। 18 महीने पर काम शुरू हुआ था।
पुल जैसे ही बनना शुरू हुआ तो कॉर्बेट पार्क प्रशासन ने पुल की ऊंचाई पर आपत्ति लगा दी। कहा कि पुल की ऊंचाई 3.5 मीटर है। इससे हाथियों के आवगमन में बाधा पड़ेगी। हाईकोर्ट ने उस समय पुल का काम रुकवाने के आदेश दिए थे। इसके बाद एनएच ने संशोघित डीपीआर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को भेजी। इसमें पुल की ऊंचाई 3.5 मीटर से बढ़ाकर 6.5 मीटर कर दी। साथ ही पनोद गधेरे पर बनने वाले पुल का स्पान भी 150 मीटर से बढ़ाकर 180 मीटर कर दिया। उधर धनगढ़ी नाले की ऊचाई भी 6.5 मीटर कर दी। इसकी लंबाई 90 मीटर से बढ़ाकर 220.90 मीटर कर दी।
इसके बाद धनगढ़ी नाले के लिए 29.65 करोड़ और पनोद गधेरे के लिए 30.23 करोड़ की संशोधित डीपीआर भेजी। एनएच के अधीक्षण अभियंता अलोक कुमार पांडे ने बताया कि दोनों नालों के लिए बजट जारी हो गया है। इसी के साथ टेंडर आमंत्रित कर दिए गए हैं।
पुल बनने से अल्मोड़ा, बागेश्वर और पौड़ी के यात्रियों को होगी सुविधा
धनगढ़ी और पनोद नाले पर पुल बनने से अल्मोड़ा, बागेश्वर के साथ ही पौड़ी गढ़वाल के यात्रियों को बरसात में जोखिम नहीं उठाना पड़ेगा। बरसात में दोनों नाले ऊफान पर होने के चलते कई वाहन वाहन चालकों और यात्रियों की जान पर बन आती है। यदि समय पर दोनों पुल बन जाएंगे तो यहां से गुजरने वाले लोगों को सुविधा होगी।
धनगढ़ी नाला में हुए हादसे
10 अगस्त 2009 : धनगढ़ी नाले में कार बहने से दो लोगों की मौत हुई।
चार सितंबर 2010 : धनगढ़ी नाले में कार बहने से एक की मौत, दो को बचाया गया।
सात सितंबर 2013 : धनगढ़ी नाले में एक बाइक सवार की बहने से मौत।
24 सितंबर 2018 : शिक्षकों की कार बही, चार शिक्षक बचाए गए
17 अगस्त 2018 : रात को कैंटर बह गया
24 अगस्त 2018: बाइक सवार बह गया, किसी तरह बचाया
25 अगस्त 2018 : कार बही, सकुशल बचाये गए
26 अगस्त 2018: कार फंसी, दो लोगों को बचाया
27 अगस्त 2018 : पनोद नाले में कार सवार बहे, जिसमें तीन लोगों की मौत हुई।